Skip to main content

एक्सेल या गूगल शीट्स में से किसका उपयोग करना बेहतर है?

 एक्सेल या गूगल शीट्स में से किसका उपयोग करना बेहतर है?


हेलो दोस्तों techrc blog में आपका स्वागत है। 
देखिये चाहें google sheets हो या फिर excel दोनों ही calculating or accounting के लिए काम में लाये जाते हैं। इसलिए हमें इन दोनी के बारे में जानना होगा। उसके बाद ही हम यह कह पाएंगे कि इन दोनों में से कौन उपयोग करने में बेहतर साबित हो सकता है।

Google Sheets 

Google Sheets गूगल कंपनी का एक बेहतरीन टूल है। जिसका यूज़ कैलकुलेशन करने, स्लिप तैयार करने इत्यादि के लिए किया जाता है। और इसमें निम्नलिखित मेनू होते हैं जिसकी सहायता से आप आसानी से कैलकुलेशन कर सकते हैं। इसमें फार्मूला और कुछ इम्पोर्टेन्ट शॉर्टकट कीज़ भी हैं। जिसकी सहायता से आप कम समय में ज्यादा कैलकुलेशन कर सकते हैं।
जैसे हम इसमें मार्कशीट विज़र्ड, सैलरी विज़र्ड, कैश इनवॉइस विज़र्ड इत्यादि।
इसमें पहले से ही एक शीट ही दिखाई देता है। और इसमें row की संख्या 1000 तथा column की संख्या 26 (A to Z) होता है।

Microsoft Excel


Microsoft Excel, Microsoft Office का एक sub package है। इसका भी यूज़ कैलकुलेशन करने, सैलरी स्लिप तैयार करने इत्यादि कार्यों के लिए किया जाता है।  इसमें भी निम्नलिखित मेनू होते हैं जिसकी सहायता से आप से कैलकुलेशन कर सकते हैं। इसे Spread Sheet भी कहते हैं। इसमें भी फार्मूला तथा कुछ इम्पोर्टेन्ट शॉर्टकट कीज़ भी हैं। जिसकी सहायता से आप कम समय में ज्यादा कैलकुलेशन कर सकते हैं। इसमें पहले से तीन शीट उपलब्ध होते होते हैं। इसके फ़ाइल को वर्कबुक तथा इसके पेज को वर्कशीट भी कहते हैं। इसका वर्कशीट कई cells का समूह होता है। जो row और column से मिलकर बना होता है। इसमें row की संख्या 1048576 तथा column की संख्या 16384  होता है।

चलिए ये था आपका गूगल शीट और एक्सेल का परिचय, अब हम यह देखते हैंकि इन दोनों में  से कौन बेहतर साबित हो सकता है।
देखिये वैसे तो ये दोनों ही बेहतर हैं क्योंकि ये दोनों ही एकाउंटिंग का कार्य कर रहे हैं। लेकिन गूगल शीट एक ऑनलाइन टूल है जिसका यूज़ कम डाटा पर आसानी से किया जा सकता है। क्योंकि इसमें कम row और column हैं इसलिए इसमें हम ज्यादा डाटा पर काम नहीं कर सकते हैं। वहीं माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में काम करना हो तो हम और भी आसानी से काम कर सकते हैं क्योंकि यह एक ऑफलाइन सॉफ्टवेयर है और ज्यादा row और column की संख्या है इसलिए इसमें और भी आसानी से तथा ज्यादा कैलकुलेशन करना संभव है।

निष्कर्ष :-

यदि कम डाटा पर काम करना है तो आपके लिए गूगल शीट बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। और यदि ज्यादा डाटा पर काम करना हो तो आपके लिए एक्सेल बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

नोट :-

यदि आपको गूगल शीट या एक्सेल का कम्पलीट नोट चाहिए तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं  धन्यवाद।

Comments

Popular posts from this blog

HTML

HTML Introduction of html HTML Document History of HTML Features of HTML HTML Editor- Best HTML Code HTML Tags in Hindi All HTML Tags List HTML Attributes HTML Element HTML Meta Tags Create HTML Tables HTML Form

How to connect Hostinger to Blogger in 2024(2024 मे Hostinger को Blogger से कैसे जोड़े?)

 How to connect Hostinger to Blogger in 2024(2024 में Hostinger को Blogger से कैसे जोड़े ?):- 2024 में Hostinger को Blogger से कनेक्ट करने के लिए , आपको अपने Hostinger अकाउंट में DNS Setting में कुछ बदलाओ करना होगा। यह स्टेप हैं जिन्हे आपको फॉलो करना होगा।  1.Blogger में blog सेटअप करें :-  ब्लॉगर में लॉगिन करे और "सेटिंग्स" पर जाये। और उसके बाद "बेसिक" सेक्शन में जाकर सेटअप थर्डपार्टी "URL for your blog " ऑप्शन को सेलेक्ट करे। अब यहाँ पर अपना डोमेन नाम एंटर करे (techrc.blog फॉर्मेट में ) । और इसके बाद "Save" पर क्लिक करे।  एक एरर मैसेज आएगा लेकिन कोई नहीं , आगे के स्टेप को फॉलो करें।  2.Hostinger DNS Setting अपडेट करें :- Hostinger में लॉगिन करें और "Manage" ऑप्शन पर जाये। उसके बाद अपने डोमेन नाम पर क्लिक करे।  फिर "DNS Zone" या "DNS Management" सेक्शन में जाएं।  अब आपको 2 से 3 रिकॉर्ड जोड़ने होंगे।  एक "A Record " जिसमे "@" को टारगेट करे और "216.239.32.21" आई पी एड्रेस को पॉइंट करे। तथा

CSS

  CSS CSS Introduction CSS Syntax CSS Selectors CSS Comment CSS Colors CSS Background CSS Text CSS Font CSS Border CSS Unit CSS Box Model CSS Display CSS Flex Direction CSS Flex Properties CSS Alpha Channel CSS Position CSS Z-index Position CSS Graphics CSS Opacity CSS Navigation Bar CSS Transitions CSS Animations CSS Media Queries

How to get a domain name from Hostinger for less money ?

 How to get a domain name from Hostinger for less money(Hostinger से कम पैसे में डोमेन नाम कैसे लें )? होस्टिंगर से कम पैसे में डोमेन नाम कैसे ले , को जानने से पहले हमें यह समझ लेना चाहिये कि आखिर डोमेन नाम और होस्टिंग क्या होता होता है। ताकि डोमेन नाम लेते समय किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।    तो चलिए शुरू करते हैं ...  Domain Name :- एक डोमेन नाम एक आई पी एड्रेस के लिए एक आसान नाम है जिसे हम एड्रेस की तुलना में आसानी से याद कर सकते है।  सरल शब्दों में कहा जाय तो यह आई पी एड्रेस का एक मानव पठनीय सस्करण है।  और आसान भाषा में कहा जाय तो डोमेन नाम वह ऑप्शन है जो हमारे डाटा को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक , एक पते से दूसरे पते तक , एक सर्वर से दूसरे सर्वर तक पहुंचने का एक माध्यम है। किसी एक डोमेन नाम कि मदद से हम एक या एक से अधिक आई पी एड्रेस पर जा सकते हैं। उदारण के लिए google.com , techrc.blog , techrc.in इत्यादि।  ये सब एक ऐसे डोमेन नाम है जो सैकड़ो आई पी एड्रेस को सदर्भित करता है।  उम्मीद है कि  आप समझ गए होंगे कि डोमेन नाम क्या है? और कैसे काम करता है ?   अब हम तो समझ

Top 5 Gaming Laptop under 50000 in 2024

 Top 5 Gaming Laptop Under 50000 in 2024(50000 के नीचे टॉप 5 गेमिंग लैपटॉप 2024 में ): ऐसे क्षेत्र में जहाँ गेमिंग कौशल बजट सचेत विकल्पों में से मिलता है , वहाँ सही गेमिंग लैपटॉप ढूढना एक रोमांचक खोज हो सकता है।  उन लोगो के लिए जो बिना ज्यादा पैसे खर्च किये एक रोमांचक गेमिंग का अनुभव चाहते हैं, वह हमारी मार्गदर्शिका " Top 5 Gaming Laptop Under 50k in 2024 " को फॉलो कर सकते हैं।  Our Top Picks: Best Overall : Lenovo IdeaPad Gaming 3 Intel Core i5 सर्वश्रेष्ट सामग्री : Lenovo IdeaPad Gaming 3 Intel Core i5 लेनोवो आईडिया पैड गेमिंग 3 इंटेल कोर i5 प्रदर्शन , पोर्टिबिलिटी और कीमत के बीच एक उत्कृष्ट संतुलन बनाता है।  इसमें सुचारु मल्टीटास्किंग और पर्याप्त स्टोरेज के लिए एक शक्तिशाली 11th  जनरेशन , FHD IPS Gaming Laptop , 8GB रैम ,512GB SSD , 4GB एनवीडिया GTX 1650 , 120HZ स्पीड और Win 11 है।  इसका हल्का डिज़ाइन और लम्बी बैटरी लाइफ इसे चलते - फिरते उत्पादकता के लिए एक उत्कृष्ट विकल्प बनाती है।   सर्वश्रेष्ट GPU : MSI Gaming GF63 Thin, Intel Core i5 11th Gen   यदि गेमिंग आपकी प्राथमिकत

Top 3 Designing Website or Software in 2024

 Top 3 Designing Website or Software in 2024( 2024 में टॉप 3 डिज़ाइनिंग वेबसाइट या सॉफ्टवेयर ) :- सबसे पहले हम यह समझते हैं कि डिज़ाइनिंग क्या होता है? देखिये डिज़ाइन का मतलब यह है कि किसी भी ऑब्जेक्ट को आकर्षक और बेहतर दिखाना। क्योंकि जितना आकर्षक आपका ऑब्जेक्ट दिखेगा उतना ही ज्यादा आपका प्रोडक्ट बिकेगा। जैसे बैनर, पोस्टर, हैंडबिल, लोगो इत्यादि। वैसे तो 2024 में डिज़ाइनिंग वेबसाइट या सॉफ्टवेयर बहुत सारे हैं। लेकिन जो सबसे ज्यादा प्रयोग में लाये जाने वाले वेबसाइट या सॉफ्टवेयर निम्न हैं। 1.Canvas 2.Photopea 3.Autodraw 1.Canvas :- Canvas एक ऐसा डिज़ाइनिंग वेबसाइट या सॉफ्टवेयर है, जिसके द्वारा हम किसी भी बैनर, पोस्टर तथा लोगो को बड़े ही सरलता से और बहुत ही कम समय में सुन्दर एवं आकर्षक डिज़ाइन बना सकते हैं। इस डिज़ाइनिंग वेबसाइट या सॉफ्टवेयर में कई सारे फीचर्स उपलब्ध हैं जैसे :- Template, Color Combination in style option, elements like shape etc. 2.Photopea:- Photopea भी एक ऐसा डिज़ाइनिंग वेबसाइट या सॉफ्टवेयर है, जिसके द्वारा हम फोटो तो एडिट कर ही सकते हैं साथ ही बैनर, पोस्टर को भी आसानी से डिज़ाइन